दीपक मिश्रा
सिद्धि संवाददाता-सदर उन्नाव
उन्नाव। शारदा नहर की पुरवा ब्रांच का पुल गुरुवार रात बिछिया ब्लॉक के गौरा गांव के पास एक हिस्सा धंसने से टूटकर नहर के पानी में गिर गया। जिससे गुजरने वाले वाहन हादसे का शिकार हो सकते है।
सदर तहसील गौरा गांव के पास से शारदा नहर की पुरवा ब्रांच गुजरी है।जिसका पुल सैकड़ों वर्ष पुराना बना होने से पुल का एक हिस्सा जर्जर होकर टूट कर नहर में गिर गया। जिससे गुजरने वाले राहगीरों व वाहन स्वामियों के लिए मुसीबत का शबब बन गया है। राहगीरों राजेंद्र लोधी, रामबक्स,विमल कुमार, ओमप्रकाश, रामसिंह, ने बताया पुल गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता। नहर विभाग के जेई जयप्रकाश ने बताया। मामला मेरी जानकारी में नहीं है। मौके पर जाकर जांच करूंगा।