घर से चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

0
170

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव

कस्बे के एक घर से चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली के सरांय सकहन गांव निवासी चन्द्र कुमार त्रिवेदी का एक मकान कस्बे के हाता बाजार मोहल्ले में है।इसी मकान के बाहरी हिस्से में वह किराने की दुकान चलता है।बीतीरात पड़ोस के मकान की दिवार के सहारे उसकी छत पर पहुंचे चोरों ने जाल हटाकर दुकान में पहुचे चोरों ने दुकान में रखे 70 हजार रुपये पार कर दिए।इसी बीच छत पर सोए पड़ोसी सराफत की नींद खुल गयी।उसने दो युवकों को भागता देख शोर मचा दिया।शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।चोरी की जानकारी पर युवको का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया।वही सूचना पर गांव से आये किराना व्यवसायी चन्द्र कुमार त्रिवेदी ने दुकान में रखी 70 हजार की नगदी गायब होने की सूचना पुलिस को दी है।पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।