सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र

0
167

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,

सफीपुर क्षेत्र में आवारा पशु कृषकों के लिए मुसिबत बने हुए हैं। दर्जनों की संख्या में चल रहे जानवर अन्नदाताओं की गाढ़ी कमाई नष्ट कर दे रहे हैं। कहने को तो तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन के करीब से  गौशाले है। लेकिन इसमें रहने वाले मवेशी बिन चारा-पानी के मर रहे हैं। शासन की लाख प्रयास के बावजूद मवेशियों को भर पेट चारा नसीब नहीं हो रहा है। यहीं कारण है कि गौशाला में रखे जा रहे मवेशी को सफीपुर में छोड़ दिया जा रहे है। यह पशु खेतों में तैयार हो रहे फसलों को चौपट कर रहे हैं।
इसी समस्या को लेकर सोमवार को सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर इस समस्या का निदान कराए जाने की मांग की यदि 2 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री आवास पर आवारा पशुओं को ले जाने का अल्टीमेटम दिया। विकास खण्ड क्षेत्र के देव गांव निवासीगण किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष शोसलिस्ट किसान सभा अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में रामविलास गौड़ सुधीर गौड़,विनोद यादव,लाला कुशवाहा आदि सहित लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों ने उपजिलाधिकारी राजेंद्र कुमार को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि आवारा पशुओं की बढ़ती तादात से फसलों का नुकसान हो रहा है जिससे किसानों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। शिकायती पत्र में उन्होंने बताया है कि यदि समस्या का निदान 21 सितंबर तक नहीं किया गया तो किसान सभा के संरक्षक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय के नेतृत्व में सभी किसान मिलकर 22 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास पर जानवरों को लेकर जाने का अल्टीमेटम दिया है।