अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,
रोटरी क्लब आफ उन्नाव सिटी के द्वारा मेजर ध्यान चंद जी के 116वे जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खुली दौड़ मैराथन 8 किलोमीटर मे दिनांक 5 सितंबर 2021 को उन्नाव जिले में दूसरा स्थान पाकर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी ग्राम बारभौला निर्भय सिंह चंदेल उर्फ सुजल डान पुत्र प्रमोद सिंह चंदेल (पूर्व प्रधान) ने क्षेत्र व परिवार जनों व ईष्ट मित्रों का मान सम्मान बढ़ाया क्षेत्र वासियों ने बताया कि हम लोग छात्र की उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं आप ऐसे ही निरंतर प्रगति करते रहे ऐसी हम सभी की मनोकामना है।
इस मौके पर जिलासचिव संतोष कुमार यादव (फौजी),अमरपाल सिंह,राहुल विमल,अमन यादव,बलराम कश्यप,गोलू चौधरी आदि लोग मौजूद रहे