उपजिलाधिकारी का कहना भी नही मान रहे थानाध्यक्ष

0
205

दबंग हिस्ट्रिसिटर ने मार्ग निर्माण में डाली बाधा

सिद्धि संवाददाता – उन्नाव

ग्रामसभा एतबारपुर में रोड की समस्या को ध्यान देकर ग्राम वासियो की सहूँलियत के लिए ग्राम प्रधान ममता ने ग्रामसभा द्वारा पास स्टीमेट से आर सी सी रोड जो कि सोमेश्वर के दरवाजे से अशोक शुक्ला के दरवाजे तक का निर्माण कार्य हो रहा था जो कि अब अधर में लटक चुका है ।प्रार्थिनी एतबारपुर की ग्रामप्रधान है । प्रार्थिनी ममता ग्रामप्रधान एतबारपुर द्वारा जिलाधिकारी उन्नाव को दिए गए प्रार्थनापत्र के अनुसार ग्रामसभा के ही वीरेन्द्र, सघन और रज्जन अवस्थी पुत्रगण गंगाविशुन ,संदीप अवस्थी पुत्र रज्जन ,प्रशांत अवस्थी पुत्र सधन व सारांश पुत्र सधन आदि लोग गाँव में बनाये जा रहे आर सी सी रोड को बनने नहीं दे रहे है प्रार्थिनी ममता ग्राम प्रधान एतबारपुर का कहना है कि उक्त सभी लोग एकराय होकर थानाध्यक्ष अजगैन के साथ मिलकर निर्माण कार्य में अनुचित हस्तक्षेप कर रहे हैं ।प्रार्थिनी ने आज जिलाधिकारी को पत्र देकर मामले पर कार्यवाही की मांग की है ।