तेज रफ्तार का कहर जारी बाइक सवार को मैजिक ने रौंदा

0
181

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव

सफीपुर दर्शन करने हनुमान मंदिर जा रहे बाइक सवार किशोरों को तेज रफ्तार मैजिक ने रौंद डाला।हादसे में एक किशोर की इलाज के लिए जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।जबकि दूसरे गंभीर घायल को सीएचसी से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
कस्बे के सरांय सूबेदार मोहल्ला निवासी संतोष कुमार गौतम का 15 वर्षीय पुत्र आर्यन कस्बे के ही बबर अली खेडा मोहल्ला निवासी दोस्त श्लोक पांडेय(17) पुत्र सुशील व नितिन(16)पुत्र पप्पू के साथ शनिवार सुबह बाइक से भिनकीपुर हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।कोतवाली के हरदोई उन्नाव मुख्यमार्ग अटवा गांव समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी।टक्कर से असंतुलित हए बाइक सवार किशोर सड़क पर जा गिरे जिन्हें रौंदते हुए मैजिक भाग खड़ी हुई।गहादसे में बाइक सवार तीनो युवक घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन घायलो को समुदायुक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहाँ हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद आर्यन व नितिन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।यहां आर्यन की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे कानपुर हैलेट भेज दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते मे आर्यन की मौत है गयी। बेटे का शव जैसे ही घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया।तीन भाई बहनों में सबसे छोटे आर्यन की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मृतक कक्षा 8 का छात्र था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।