दीपक मिश्रा
सिद्धि संवाददाता-सदर उन्नाव
उन्नाव। जनपद में बिजली की लड़खड़ाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हालात इतने बेकाबू हो गए है,कि बिजली विभाग के अधिकारियों की जनता के सामने आने की हिम्मत नहीं हो रही है। एक माह से अन्धाधुंध बिजली कटौती से परेशान होकर किसान यूनियन के लोगों ने पावर हॉउस का घेराव कर दो घण्टे तक हंगामा किया।
बिछिया पॉवर हाउस से तीन फीडरों में जगवां , बिछिया व तौरा की आपूर्ति की जाती है।जिसको लेकर बिछिया के लोकशक्ति किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष सरवन कुमार लोधी के नेतृत्व में एक दर्जन लोगों ने पॉवर हाउस पहुँचकर बिजली आपूर्ति को लेकर हंगामा शुरू के दिया। हंगामें को देख पॉवर हाउस कर्मचारियों ने अंदर से मुख्य गेट में ताला लगाकर सम्बन्धित जेई जुबराज को हंगामे की जानकारी फोन से दी। किसान यूनियन के लोगों का कहना था एक माह से 18 घण्टे में 8 घण्टे ही बिजली आपूर्ति नही मिल पा रही है। पावर हाउस के लाईन मैन एक फाल्ट को सही करने में पूरा दिन गुजार देते हैं। चिलचिलाती गर्मी में गाँव के लोग रात दिन बिजली बाधित होने पर परेशान रहते हैं। पॉवर हॉउस कर्मियों ने फोन से किसान यूनियन के पदाधिकारियों को जेई के आने बाद वार्ता करने की बात कहा। जिस पर दो घन्टे रुकने के बाद वापस लौट गए। उन्होंने चेतावनी दी है व्यवस्था में सुधार नही किया गया दोबारा सड़क जाम किया जाएगा। इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ता अमरनाथ, देशराज,रामभजन,बिंदाप्रसाद, कमलेश व सुरेश पाल राम पाल ,बीरेंद्र मौजूद रहे।