क्रासर- हर तरफ आशी के मॉडलिंग के चर्चाएं, टैटू में माँ पिता के नाम के साथ मिस यूपी सहित गले पर बने फूलो के टैटू देखकर लोगो ने की तारीफ
क्रासर- हिम्मत नही हारी, बढ़ती रही आगे। अब आशी बग्गा कौर ने कोरोना काल मे सभी की रक्षा करने की अपील। 2017 में बनवाया था पहला टैटू
कानपुर।आशी बग्गा,….नाम की तरह जांबाज भी। छोटे से जनपद गोंडा से निकली आशी बग्गा कौर ने नए मुकामों की झड़ी लगा दी। तमाम मुश्किलों का बीच आर्शी बग्गा ने कभी हिम्मत नही हारी। हिम्मत से लड़कर अपने मुकाम को एक नई दिशा देने में जी जान लगा दी। लोगो को जागरूक कर आम जन की मदद में भी आगे रही। समय बढ़ा, दिन बदले तो आसी ने मां और पिता के नाम का टैटू अपने हाथ पर गुदवा लिया। समय ने करवट और ली तो तमाम मॉडल सहित अन्य को देखकर आशी ने बैक बोन के ऊपरी हिस्से पर फूलो से सजा एक टैटू बनवा नए फैशन की शुरुवात की। आशी के टैटू बतौर मॉडल सोशल नेट्स पर वायरल की, तो लोगो ने जमकर तारीफे शुरू कर दी। हर तरफ टैटू की चर्चाएं शुरू हो गयी। आशी बताती है, कि माँ, पापा के टैटू को गुदवाने के बाद एक अलग अंदाज लगता है। मा पिता के टैटू हाथ मे देखकर हर पल उनका साथ हमारे संग रहता है। अब टैटू बनाए जाने के प्रश्न पर आशी बताती है, कि करीना कपूर ने रियल जिंदगी में हाथ पर टैटू गुदवाया है, और वह अशोका फिल्म में कुछ इस तरह के टैटू में नजर आईं थी, साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म रामलीला में टैटू गुदवाया। यह टैटू खूब चर्चाओं में रहा। अभिनेत्री ऐश देओल ने अपने कंधे पर गायत्री मंत्र ही गुदवा लिया। इन सभी को देखकर टैटू गुदवाने का अंदाज दिमाग मे आते ही आगे बढ़े। कानपुर के एक टैटू स्पेशलिस्ट से टैटू बनवाकर अपनी शौक को चार चांद देते हुए टैटू स्पेशलिस्ट कहलाने लगी। अब इस टैटू को देखकर मेरे जानने वालों में कई मॉडल्स अपने फैशन में ले आई। अब दूसरे प्रश्न पर आशी ने बताया कि नई जिंदगी की शुरुवत इतनी आसान नही थी। मॉडलिंग जिंदगी इतनी आसान नही थी। हिम्मत से आगे बढ़े तो एक नया मुकाम हासिल कर लिया। आज जो भी हूँ माँ, पिता की वजह से हूं। बहन का भी योगदान कम नही है। इस कोरोना काल मे अपनो ने खूब प्यार दिया। सारे कार्यक्रम तो कैंसिल है लेकिन सोशल नेटवर्किंग पर मिल रहे प्यार को कभी भुला नही पाऊंगी। ईश्वर रक्षा करे बस, यही कामना है अब।