अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
आज सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति द्वारा मां गंगा तट पर भव्य मां गंगा आरती एवं विशाल सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश शुक्ला एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री के.के. त्रिपाठी जी ने मां गंगा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री शिवपूजन पांडे जी, मार्गदर्शक श्री सियाराम पांडे जी, वरिष्ठ सदस्य श्री रंजनलाल पांडे जी, प्रदेश अध्यक्ष (किसान सेवा समिति) श्री अजय पांडे जी, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री रत्नेश त्रिपाठी जी, संगठन सचिव श्री श्याम पांडे व श्री रामू पांडे, युवा संगठन सदस्य लवकुश पांडे, तथा संत एवं आचार्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कीरत दास जी महाराज उपस्थित रहे।
इसके साथ ही सदस्य श्री नीरज तिवारी, अधिवक्ता समिति के महामंत्री श्री सुशांत मिश्रा एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री राजेश सिंह चंदेल, तथा आचार्य संगठन के आचार्यगण ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय रहा — मां गंगा के जयघोष से तट गुंजायमान हुआ। श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड पाठ और आरती में भाग लेकर पुण्यलाभ अर्जित किया।




























