कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन सतर्क — डीएम-एसपी ने गंगाघाट का किया निरीक्षण

0
192

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने गंगाघाट तट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने घाटों की सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और सुरक्षा इंतज़ामों की गहन समीक्षा की।

 

निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि घाटों की साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाए। एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।

 

प्रशासन ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मुख्य मार्गों पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे और पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर वाहनों को नियमानुसार खड़ा कराया जाएगा। एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में तुरंत राहत कार्य किया जा सके।

 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम, ईओ गंगाघाट, नगर पालिका व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का दावा है कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।