यातायात माह के तहत उन्नाव पुलिस का अनूठा अभियान, बिना हेलमेट चालकों को किया सम्मानित

0
261

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव। यातायात माह के तहत आज कोतवाली उन्नाव में प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को वाहन चालकों को जागरूक करने और स्वयं नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

अभियान के तहत पुलिस टीम ने बिना हेलमेट चालकों को रोककर पहले नियम पालन की अपील की और फिर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। यह पहल लोगों में सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से की गई ताकि लोग दंड से नहीं, बल्कि जागरूकता से नियमों का पालन करें।

इसके साथ ही अभियान में 142 चालान भी किए गए, जिनमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और कागजातों की कमी जैसी गलतियां शामिल रहीं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान पूरे यातायात माह के दौरान लगातार जारी रहेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।