सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात माह का शुभारंभ

0
90

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

डीएम व एसपी ने किया दीप प्रज्ज्वलन, जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

 

उन्नाव। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 1 नवम्बर से यातायात माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

 

कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा, पैट्रियाट इंटर कॉलेज और किंग्सन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। डॉ. रचना सिंह और डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन किया, जिसके विजेताओं को समापन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने कहा कि ट्रक चालकों और स्कूली वाहनों के चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें।

 

पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह ने कहा कि यह अभियान केवल नवम्बर माह तक सीमित न रहकर पूरे वर्ष चलाया जाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में दोनों अधिकारियों ने यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष श्रीवास्तव और डॉ. रचना सिंह ने किया। अंत में क्षेत्राधिकारी सफीपुर सोनम सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में एडीएम सुशील कुमार गौंड, एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, एआरटीओ प्रवर्तन संजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रसीद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर संजीव कुशवाहा, सदर चौकी प्रभारी राकेश सिंह, उपनिरीक्षक उमा अग्रवाल तथा प्रभारी निरीक्षक यातायात सुनील सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे