हमीरपुर में महिला ग्राम प्रधान के घर लाखों की चोरी, प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल

0
104

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

माखी थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। गांव की महिला ग्राम प्रधान के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर लिए। इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों का माहौल देखने को मिल रहा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चोर देर रात प्रधान के घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी व गहने पार कर ले गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का ताला टूटा मिला। घटना की सूचना मिलते ही प्रधान ने माखी थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। लोगों का आरोप है कि थाना क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त नाममात्र की रह गई है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।

घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अब देखना यह होगा कि माखी थाना पुलिस हमीरपुर की महिला प्रधान के इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाती है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कितनी तत्परता से कार्यवाही करती है।