देश की एकता के प्रतीक सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले — युवाओं में जागे राष्ट्र निर्माण की भावना

0
81

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत शनिवार को विकास भवन, उन्नाव में पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि “सरदार पटेल भारत की एकता और अखंडता के सच्चे प्रतीक थे। उन्होंने 562 रियासतों को एकजुट कर आधुनिक भारत की नींव रखी।”

मंत्री ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा MY Bharat के माध्यम से “विकसित भारत पदयात्रा” अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता और जिम्मेदारी की भावना को प्रबल बनाना है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण” के संकल्प से प्रेरित है।

उन्होंने कहा कि 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने Sardar 150 Unity March का डिजिटल शुभारंभ MY Bharat पोर्टल पर किया। इस पहल के अंतर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और Sardar 150 Young Leaders Program शामिल हैं। चयनित 150 युवा राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होंगे।

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक सभी जिलों में तीन दिवसीय जिला स्तरीय पदयात्राएँ आयोजित होंगी, जिनकी लंबाई 8 से 10 किलोमीटर होगी।
इसके पूर्व विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, नशामुक्त भारत शपथ और “गर्व से स्वदेशी” संकल्प जैसे कार्यक्रम होंगे। साथ ही योग शिविर, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय स्तर पर यह पदयात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक करमसद (गुजरात) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया) तक निकाली जाएगी। 152 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान 150 पड़ावों पर “सरदार गाथा” कार्यक्रमों के माध्यम से उनके जीवन और योगदान को याद किया जाएगा।
पंजीकरण हेतु युवाओं से आग्रह किया गया कि वे MY Bharat पोर्टल (https://mybharat.gov.in/pages/unitymarch) पर जाकर जुड़ें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, विधायक बृजेश रावत, श्रीकांत कटियार, बंबा लाल दिवाकर, अनिल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्र भानु, आशीष बाजपेई सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।