माखी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, चार लोग घायल

0
91

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया। जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम बाइक की हल्की टक्कर को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि करीब 10 से 15 लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।

 

हमले में कैलाश शर्मा, पारो शर्मा, सोम शर्मा समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पाकर माखी पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

थानाध्यक्ष माखी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा।