अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
रिजर्व पुलिस लाइन में शनिवार को रिक्रूट आरक्षियों के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने प्रशिक्षणरत जवानों को ब्रीफ किया। उन्होंने दीपावली पर्व के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी को सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी।
एसपी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि पुलिस बल का सबसे बड़ा दायित्व जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने जवानों को निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान पूरी सजगता और ईमानदारी से कार्य करें तथा अनुशासन को सर्वोपरि रखें।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अखिलेश सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने जवानों से कहा कि दीपावली का पर्व प्रकाश और खुशियों का प्रतीक है, इसे शालीनता और सुरक्षा के साथ मनाया जाए। एएसपी ने प्रशिक्षणरत आरक्षियों को अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहते हुए जनता से सौम्य व्यवहार करने की प्रेरणा दी।
सभा के अंत में पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि पुलिस बल का अनुशासन ही उसकी असली पहचान है। उन्होंने जवानों को अपने प्रशिक्षण को व्यावहारिक जीवन में लागू करने की प्रेरणा देते हुए एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और अनुशासित दीपावली मनाने की अपील की। सभा का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन, उन्नाव में संपन्न हुआ।




























