आधार कार्ड बनवाने आए लोगों में लाइन को लेकर विवाद, महिला पर लगाया दलाली का आरोप

0
342

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव पोस्ट ऑफिस परिसर में कुछ देर तक मचा हंगामा, कर्मचारियों ने कराया मामला शांत

उन्नाव। शहर के पोस्ट ऑफिस परिसर स्थित आधार कार्ड केंद्र पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लाइन में आगे-पीछे को लेकर दो लोगों में कहासुनी शुरू हो गई। मामूली बात पर शुरू हुई बहस ने विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने वहां मौजूद एक महिला पर दलाली करने का आरोप लगा दिया, जिससे माहौल गर्म हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह से ही पोस्ट ऑफिस परिसर में आधार कार्ड बनवाने के लिए भीड़ लगी थी। कतार में खड़े एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि महिला पैसे लेकर लोगों को आगे लगवा रही है। इस पर महिला ने कड़ा विरोध जताया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। कुछ देर तक केंद्र पर हंगामे की स्थिति बनी रही।

विवाद बढ़ने पर केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों और कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। करीब दस मिनट तक आधार कार्ड का कार्य प्रभावित रहा। मामला वहीं सुलझ गया और पुलिस तक नहीं पहुंचा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड से जुड़ा कार्य लगातार चलने के कारण रोजाना भीड़ रहती है। उचित व्यवस्था न होने के चलते आए दिन लोगों के बीच तकरार की स्थिति बन जाती है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि भीड़ नियंत्रण के लिए टोकन या क्रमवार पर्ची व्यवस्था शुरू की जाए।

फोटो में लाल घेरे में दिख रहा व्यक्ति वही है, जिसने महिला पर दलाली का आरोप लगाया था।