अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
महिला सुरक्षा और अधिकारों पर दी गई जानकारी, छात्राओं ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक उन्नाव में महिला सुरक्षा एवं अधिकारों पर आधारित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद ने की। उन्होंने छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महिला सुरक्षा योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 181, 1076) की विस्तृत जानकारी दी।
सदर कोतवाली से क्राइम इंस्पेक्टर राजेश यादव, उपनिरीक्षक उमा अग्रवाल, परिवार परामर्श केंद्र समिति के प्रभारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव सहित महिला आरक्षी सिमरन, सुशील, हेमंत, कुलदीप, हेमंत कुमार एवं रणविजय की सहभागिता रही।
नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान पर आधारित एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे सभी अतिथियों ने सराहा। नाटक के माध्यम से छात्राओं ने समाज में महिलाओं की स्थिति, उनके अधिकारों और सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
प्रस्तुतियों ने बटोरी तालियां
विद्यालय की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन परिवार परामर्श केंद्र समिति के प्रभारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने छात्राओं से संवाद कर आत्मरक्षा के गुर और हेल्पलाइन सेवाओं के सही उपयोग के लिए प्रेरित किया।



























