उन्नाव में वर्ष 2025-26 के लिए निशुल्क दलहन बीज मिनी किट वितरण हेतु ई-लॉटरी चयन कार्यक्रम सम्पन्न

0
117

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

श्री रवि चंद्र प्रकाश, उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिला अधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए निशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया।

 

इस समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, उप कृषि निदेशक सदस्य सचिव, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, दो प्रगतिशील कृषक प्रतिनिधि, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और नामित कृषक श्री मुकेश सिंह एवं अरविंद कुमार निषाद शामिल थे।

 

उप कृषि निदेशक ने बताया कि पन्नालाल सभाकर में आयोजित इस ई-लॉटरी के माध्यम से चना बीज मिनीकिट के 225, मटर के 75 और मसूर के 100 कृषकों का चयन किया गया। इससे संबंधित लाभार्थियों को बीज मिनीकिट निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे और कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना है।