महिला थाना प्रभारी बोलीं – हर कदम पर छात्राओं के साथ है पुलिस

0
143

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला थाना पुलिस लगातार छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में महिला थाना प्रभारी रेखा सिंह ने सोमवार को किंगसन इंटर कॉलेज में छात्राओं को संबोधित किया।

 

अपने संबोधन में थाना प्रभारी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, उनके अधिकारों तथा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल महिलाओं को सुरक्षा देना ही नहीं है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना भी है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे किसी भी समस्या को दबाकर न रखें, बल्कि खुलकर अपनी बात सामने रखें और तत्काल पुलिस से संपर्क करें।

 

इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। छात्राओं ने न सिर्फ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी खुलकर साझा कीं। उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए महिला थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और छात्राओं को किसी भी परिस्थिति में अकेला महसूस करने की आवश्यकता नहीं है।

 

कार्यक्रम के दौरान वातावरण आत्मीय और संवादात्मक रहा। छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि इस तरह की जागरूकता पहलें उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने और आत्मविश्वास जगाने में मददगार साबित हो रही हैं।

 

महिला थाना प्रभारी रेखा सिंह ने अंत में कहा, “हर कदम पर पुलिस छात्राओं के साथ है। मिशन शक्ति का असली उद्देश्य यही है कि बेटियां सुरक्षित महसूस करें और निर्भीक होकर आगे बढ़ें।”