बांगरमऊ पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रबुद्ध सम्मेलन में हुए शामिल

0
140

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव

बांगरमऊ कस्बे के श्याम कला रिजॉर्ट में रविवार को आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत कर भव्य माहौल बना दिया।

सम्मेलन की शुरुआत बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर अभिनंदन से की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने संगठनात्मक मजबूती और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखा।

कार्यक्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता तथा पालिका अध्यक्ष रामजी गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। मंच पर जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की सहभागिता देखने को मिली। इस अवसर पर क्षेत्र के विकास, संगठन की नीतियों और सरकार की योजनाओं पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ता हैं और जनभागीदारी के माध्यम से ही देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।