विगत चार महीनों में गौकशी, हत्या, लूट, दुष्कर्म, हत्या का प्रयास आदि की घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी

0
133

*मनोज कुमार सिद्धि संवाददाता करारी,कौशांबी*

कौशांबी कार्यवाही का विवरण-
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ पुलिस कार्यवाही की जा रही है । कौशाम्बी पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनपद को अपराधमुक्त करना, जनता में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना तथा अपराधियों को यह संदेश देना है कि जनपद में अपराध करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा । इसी क्रम में जनपद कौशाम्बी में विगत चार महीनों के दौरान हुई गौकशी, लूट, हत्या, दुष्कर्म, हत्या का प्रयास आदि की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कार्यवाही के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ों में अब तक एक अपराधी मारा गया तथा 13 अपराधी गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।