*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला ब्यूरो-सिद्धि टुडे कौशाम्बी*
कौशाम्बी-पश्चिम शरीरा यमुना नदी में आई बाढ़ से प्रभावित 11 गांवों के तीस घरों के लोगों को राहत सामग्री नहीं मिली थी।सोमवार को प्रशासन ने भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,मंझनपुर पूर्व विधायक लाल बहादुर और जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने दोपहर बाढ़ प्रभावित पभोषा (20)भवनसुरी (15) गढ़वा (25) गांव में यमुना नदी का बाढ़ का पानी करीब छियालिस लोगों के घर पानी में डूब जाने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।सोमवार को एसडीएम एसपी वर्मा ने जनप्रतिनिधियो के साथ दौरा कर 50 लोगों को राहत सामग्री वितरित कर लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण के लिए एसडीएम एसपी वर्मा को निर्देशित भी किया।जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने लोगों से बिना वजह पानी में नहीं जाने की अपील की। कहा कि अगर कोई समस्या पैदा होती है तो बाढ़ चौकी में सूचना दें।इस दौरान तहसीलदार सिद्धांत कुमार, नायब तहसीलदार मधु जैन,लेखपाल, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।