*जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वितरण किया राहत सामग्री* 

0
21

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला

ब्यूरो-सिद्धि टुडे कौशाम्बी*

कौशाम्बी-जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायत पभोसा,शाहपुर,भँसुरी सहित कई तराई क्षेत्रों का दौरा कर राहत सामग्री वितरण किया व संबंधित अधिकारियों को हर सम्भव मदद हेतु निर्देशित किया।

जिलाध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल चाल जाना व उनसे संवाद कर राहत सामग्री वितरण किया जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारी सरकार की प्रथम प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद तक बिना किसी बिलंब से सहायता पहुंचे,राहत पारदर्शिता और मानवीय संवेदना के साथ संचालित हो और कोई भी पीड़ित उपेक्षित न रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय संवेदनशीलता,सतर्कता और सेवा का है सरकार का हर प्रतिनिधि और हर संसाधन जनता के साथ खड़ा है साथ ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोताही न हो और हर जरूरतमंद लोगों की हर आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर,निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,उप जिलाधिकारी मंझनपुर,तहसीलदार,मण्डल अध्यक्ष प्रमोद भार्गव,राजीव पाल,भास्कर सिंह,ग्राम प्रधान मनोज सिंह, सत्य नारायण तिवारी सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।