*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला*
*ब्यूरो-सिद्धि टुडे कौशाम्बी*
दिनांक 28.08.2023 को थाना करारी पर वादिनी द्वारा सूचना दी गयी थी कि उनकी नाबालिक पुत्री को अभियुक्त आकाश आदि द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना करारी पर मु0अ0सं0 206/23 धारा 363/366 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त क्रम में थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को ग्राम म्योहर सराय अकिल तिराहे के पास से बरामद किया गया । बरामद महिला का नाम पता तस्दीक हुआ तथा माता पिता से पहचान करायी गयी जिससे यह स्पष्ट हो पाया कि महिला उपरोक्त मुकदमा की अपहृता है । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।