*टिंकू केसरवानी*
*सिद्धि संवाददाता मंझनपुर कौशांबी*
कौशाम्बी – इक्कीसवीं सदी नारी सदी का उद्घोष करने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में 15जुलाई से चल रहे तीन दिवसीय नारी जागरण संगोष्ठी का समापन 17 जुलाई को भव्य मशाल यात्रा से हुआ। प्रांतीय स्तर के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से बहनों ने शामिल होकर नारी उत्कर्ष अभियान के तहत प्रदेश में एक करोड़ नए देव परिवार का निर्माण का संकल्प लिया। इस पावन संकल्प की मशाल को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ.चिन्मय पंड्या और नारी अभियान प्रमुख शैफाली पांड्या ने नव युग निर्माण हेतु जिला लखीमपुर खीरी को मशाल सौंपी। इस दौरान मशाल यात्रा सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा की परिक्रमा एवं गुरु स्मरण के साथ संपन्न हुई। संगोष्ठी कार्यक्रम के लिए जिला युवा समन्वयक डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के सह नेतृत्व में कौशाम्बी की बहनें प्रेमलता अग्रहरि अनीता जायसवाल सुषमा जायसवाल नीरज जायसवाल एवं साधना नामदेव के साथ जिला समन्वयक डॉ झुन्नू चौबे व व्यवस्थापक घनश्याम सिंह ने शामिल हुए। सह युवा समन्वयक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि इस अभियान की को सफल बनाने व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा और युवा चिंतन शिविर को लेकर 20जुलाई को गायत्री चेतना केंद्र भरवारी में प्रातः 10बजे से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक राम स्नेही श्रीवास्तव सह प्रभारी सौरभ वर्मा ने जिले के सभी सक्रिय व वरिष्ठ परिजनों को शामिल होने का आह्वान किया है।