अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो– सिद्धि टुडे, उन्नाव
जनपद उन्नाव में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में बोले डीएम, कहा – गुणवत्ता से समझौता करने वालों की तय होगी जवाबदेही, दिव्यांग व वृद्धजन हितैषी पर्यटन ढांचे पर विशेष जोर
उन्नाव, 16 जुलाई
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में जनपद उन्नाव के अंतर्गत चल रही विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेड, येलो और ग्रीन श्रेणी में चिह्नित परियोजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता और हैंडओवर की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी कार्य मानकों से नीचे स्तर पर नहीं होना चाहिए। “निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कार्य तय समय में पूरे हों, वरना संबंधित संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने दो टूक कहा।
बैठक में शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, चंद्रिका देवी मंदिर के घाट, अमृत योजना के अंतर्गत जल वितरण प्रणाली व हाउस कनेक्शन, बीघापुर थाना परिसर में हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष, उपभोक्ता फोरम और मेडिएशन सेंटर जैसी प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनकी हैंडओवर रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए, जबकि जिन कार्यों में मामूली कमियां हैं उन्हें शीघ्र दूर कर काम पूरा कराएं।
उन्होंने यह भी कहा कि जो योजनाएं बजट की कमी के कारण अधूरी हैं, उनके लिए शासन से धन की मांग कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराएं। पर्यटन विकास से संबंधित निर्माणों में दिव्यांगों और वृद्धजनों के सुगम आवागमन के लिए रैंप और रेलिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि “निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति के साथ गुणवत्ता ही प्राथमिकता है।” बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी चित्रा दुबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर, जिला पर्यटन अधिकारी संतोष कुमार, राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य सहित संबंधित विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।