अनुज कुमार वर्मा
सिद्धि टुडे, ब्यूरो उन्नाव
तहसील सदर के अंतर्गत निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस का जिलाधिकारी महोदय ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अन्य चिकित्साधिकारी, और कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और कार्य की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करना आवश्यक है, ताकि इसका उपयोग शीघ्र शुरू किया जा सके।
संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो।
जिलाधिकारी के इस निरीक्षण का उद्देश्य जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना और निर्माण कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।





























