अनुज कुमार वर्मा
सिद्धि टुडे, ब्यूरो उन्नाव
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता श्री वत्सराज कुमार सिंह, सहायक अभियंता श्री शशि प्रकाश भारती, श्री सत्येंद्र कुमार, जूनियर इंजीनियर श्री मनु मिश्रा, और टीपीआई, मऊ की क्यूसी टीम लीडर श्री धनंजय सिंह तथा कार्यदायी फर्म मेसर्स एस.के. इंजीनियर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि., लखनऊ की क्यूसी जनरल मैनेजर, श्री रघु दत्त कटियार उपस्थित रहे।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम (फेज-4) के अंतर्गत जनपद मऊ में सतही स्रोत आधारित पाइपलाइन योजना के तहत इंटरसेप्टर जल को मुख्य स्रोत के रूप में उपयोग किया जा रहा है, जिससे डब्ल्यूटीपी-सी और बी द्वारा जल का शोधन किया जाता है। इसके उपरांत जिले के समस्त राजस्व ग्रामों के ग्रामीण निवासियों को “हर घर नल से जल” के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
वर्तमान में इंटरसेप्टर के कार्यों की प्रगति 60% है, शेष कार्यों को 30-06-2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।