अनुज कुमार वर्मा
सिद्धि टुडे, ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार 25 दिसंबर 2024 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बिछिया में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी साझा की। उपस्थित बालिकाओं को योजनाओं के लाभ और सुरक्षा के उपायों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं को सूक्ष्म जलपान भी वितरित किया गया।
इसके साथ ही, 26 दिसंबर 2024 को “वीर बाल दिवस” के अवसर पर विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के प्राथमिक विद्यालय, अगेहरा में एक और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी श्री अवधेश कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इन आयोजनों का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों और उपलब्ध सरकारी सेवाओं के प्रति जागरूक करना था।