लोक अदालत कार्यक्रम में न्यायमूर्ति समित गोपाल का स्वागत

0
223

अनुज कुमार वर्मा

सिद्धि टुडे संवाददाता– उन्नाव

उन्नाव। जनपद न्यायालय उन्नाव में आयोजित लोक अदालत के कार्यक्रम में न्यायमूर्ति समित गोपाल का आगमन हुआ। उनके साथ उनकी पत्नी स्नेह गोपाल भी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता अजेंद्र अवस्थी ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ न्यायमूर्ति समित गोपाल और उनकी पत्नी का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य लोक अदालत के माध्यम से त्वरित और सुलभ न्याय प्रदान करना था। इस अवसर पर न्यायालय के वातावरण में आपसी सहयोग और समर्पण की भावना देखने को मिली।