उन्नाव: थाना समाधान दिवस पर एएसपी ने की जनसुनवाई, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

0
418

अनुज कुमार वर्मा

सिद्धि टुडे संवाददाता– उन्नाव

उन्नाव।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अखिलेश सिंह ने थाना दही में जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान की आस में पहुंचे।

जनसुनवाई के दौरान एएसपी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी मामलों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संवाद को मजबूत बनाना और शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना है। इस पहल से जनता का प्रशासन पर भरोसा बढ़ रहा है।