अनुज कुमार वर्मा
सिद्धि टुडे संवाददाता– उन्नाव
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शुक्रवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा और सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए कोतवाली सदर क्षेत्र में मोटरसाइकिल से गश्त की। इस दौरान उनके साथ सीओ नगर सोनम सिंह, कोतवाली सदर के एसएचओ और पुलिस बल मौजूद रहा।
एसपी और उनकी टीम ने बड़ा चौराहा से लेकर गदनखेड़ा चौराहे तक गश्त की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने और अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया।
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से संवाद भी किया और सुरक्षा के प्रति पुलिस की तत्परता का भरोसा दिलाया। इस पहल से शहर में पुलिस की सक्रियता और जनता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाने का संदेश दिया गया।
एसपी दीपक भूकर का बयान:
“शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। गश्त के जरिए न केवल कानून व्यवस्था की निगरानी की जा रही है, बल्कि जनता को यह भी भरोसा दिलाया जा रहा है कि पुलिस हर समय उनके साथ है।”
इस गश्त अभियान से लोगों ने पुलिस प्रशासन की सक्रियता की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे अपराधों में कमी आएगी।
बाइक रैली निकालने के मुख्य बिंदु
एसपी दीपक भूकर ने पुलिस बल के साथ किया बाइक से गश्त।
बड़ा चौराहा से गदनखेड़ा चौराहे तक निरीक्षण।
कानून व्यवस्था की निगरानी और जनता के साथ संवाद।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की पहल।