महिला उत्पीड़न रोकथाम पर समीक्षा बैठक पीड़ितों को त्वरित न्याय के निर्देश

0
382

अनुज कुमार वर्मा

सिद्धि टुडे संवाददाता– उन्नाव

उन्नाव। शुक्रवार को निरीक्षण भवन (पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस) में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से जनपद के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और जनसाधारण को जागरूक करने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में 13 प्रकरण मा. सदस्य महोदया के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इसके बाद श्रीमती सिंह ने सिकंदरपुर सरोसी विकास खंड के ग्राम मैनीखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत विकास खंड बिछिया सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, नगर क्षेत्राधिकारी श्रीमती सोनम सिंह, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला थाना प्रभारी, एएचटीयू प्रभारी, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक, वन स्टॉप सेंटर और जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। मा. सदस्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न के मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।