नगर पालिका की लापरवाही गई एक कर्मचारी की जान

0
199

सन्दीप मिश्रा

सिद्धि संवाददाता रायबरेली

रायबरेली। नगर पालिका परिषद द्वारा अपने कर्मचारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की लगातार शिकायतें और समस्यायें सुनाई देती थी । लेकिन आज एक कर्मचारी की मौत ने सही साबित कर दिया कि नगर पालिका परिषद कर्मचारी के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है । कहने को तो साफ सफाई के नाम पर करोड़ों की मशीन खरीद रखी है। लेकिन सफाई कर्मचारियों को सीवर के नीचे उतरते समय उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती । जिसके चलते आज के ठेकेदारी पर काम करने वाले कर्मी की मौत हो गई। बताते हैं कि कर्मचारी शहर के देवानंद के निकट 50 वर्षीय चंद्रभूषण वाजपेई पुत्र शंभू रतन वाजपेई निवासी पुरे बाजपेई किलौली थाना गुरुबक्सगंज सीवर के गड्ढे में सफाई करने के लिए उतरा था और बताते हैं कि इस में मिट्टी खसकने से वह उसी में दब गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों से मृत्यु घोषित करती है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है।