अचानक लगी मैजिक में आग,फैली दहशत

0
237

सन्दीप मिश्रा

सिद्धि संवाददाता रायबरेली

रायबरेली। सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरी गांव के पास सड़क पर जा रही मैजिक वाहन में अचानक आग लग गई । जिससे वह धू धू कर जलने लगी। बताते है की गाड़ी से धुआं उठा देखा तो गाड़ी में बैठे लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई वही मैजिक में आग लगने से वहां से गुजर रहे लोगों में भी हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल करने में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक देखते-देखते चंद मिनटों में गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।