सिद्धि संवाददाता – उन्नाव
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्प के अवसर पर कल मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार उन्नाव में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में क्षय रोग से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पत्रकारों के साथ बातचीत की गई
उन्होंने बताया कि 5 और 6 जनवरी को टीवी यूनिट स्तर पर स्कूल,कॉलेज, मदरसा, एनएसएस, एनसीसी छात्रों का क्षय रोग विषय पर संवेदीकरण एवं 7 और 8 जनवरी को जनपद स्तर पर धर्म गुरुओं का क्षय रोग विषय पर संवेदीकरण तथा 9 जनवरी को जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम सभा स्तर पर सामुदायिक बैठक होना प्रस्तावित है। प्रेस वार्ता में बताया गया कि जनपद उन्नाव में एक जिला क्षय नियंत्रण केंद्र 18 टीवी यूनिट 28 डी एम सी सी बी एन ए टी साइट 02 ट्रू नाट 06 आईसीटीसी 06 एवं ट्रीटमेंट सपोर्ट केंद्र जिनको डॉट्स केंद्र कहा जाता है 650 संचालित है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि हमारे 3 वर्षों की उपलब्धियों में विशेष तौर पर वर्ष 2019 में कुल क्षय रोगियों की संख्या 4697 जिनमें से पुरुष 3019 और महिला 1678 जिसमें से बच्चे 181 इस साल की सफलता दर 83% रही एमडीआर क्षय रोगियों की संख्या 134 तथा नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत 147 लाख का भुगतान लाभार्थियों को किया गया।
इसी प्रकार वर्ष 2020 में कुल क्षय रोगियों की संख्या 4618 थी जिसमें से पुरुष 2897 महिला 1721 तथा बच्चे 148 थे सफलता दर इस साल की 84 साथी एमडीआर से रोगियों की संख्या 148 और इस वर्ष नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत 120 लाख का भुगतान लाभार्थियों को किया गया।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि पिछले वर्ष 2021 में कुल क्षय रोगियों की संख्या 4981 जिसमें से पुरुष 3180 महिला 1801 तथा बच्चे 185 थे इस वर्ष सफलता दर 84.3 थी एमडीआर से रोगियों की संख्या 73 तथा नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत 73 लाख का भुगतान लाभार्थियों को किया गया।
जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में उन्नाव में कुल 3842 रोगियों का इलाज चल रहा है।
अंत में क्षय रोग अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ के अवसर पर जनपद टीवी यूनिट ग्रामसभा स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों हेतु बैनर एवं पंपलेट के माध्यम से क्षय रोग विषय में आम जनमानस को जानकारी प्रदान कर संवेदित किया जाएगा उन्होंने बताया कि जनपद उन्नाव में समुचित मात्रा में क्षय निरोधी औषधियां उपलब्ध है, तथा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिसूचित क्षय रोगियों को नि:क्षय पोषण योजना का लाल प्रत्यक्ष हस्तांतरण लाभ के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही है।
प्रेस वार्ता में, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री एल बी यादव, मोहम्मद एजाज, धीरज कुमार, शिवचंद्र, बी एन मिश्र, आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे





























