बुजुर्गों के आश्रय के लिए प्रशासन से लगाई गुहार

0
299

ओमी मिश्रा~
सिद्धि संवाददाता~ सदर, उन्नाव

अपने ही घर से निष्कासित हुआ भटके बुजुर्ग जनों को आश्रय उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को कई सामाजिक संगठनों ने डीएम को ज्ञापन दिया उन्होंने निराश्रित लोगों को आश्रय उपलब्ध कराने की मांग की डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देकर आश्रय केंद्र की स्थापना की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए संस्थाओं में अखिलेश अवस्थी, विजय त्रिपाठी ,सुरेश चंद शुक्ला, आरती यादव, पीके सिंह, अमित शुक्ला, ओमी मिश्रा ,रति देव त्रिपाठी, मनोज यादव, पुष्पेंद्र मिश्रा, गोलू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे