जनसभा में मौजूद- अधिवक्ताओ से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कराया वायदा, बोले- 2022 के चुनाव में उन्नाव में लहराईये सपाइयों का झंडा।

0
236

ओमी मिश्रा

सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को उन्नव पहुचे। हेलीकाप्टर के आते ही सपाइयों ने जय अखिलेश के नारों से जनसभा स्थल को गूँजायमान कर दिया। उधर, पूर्व सीएम अखिलेश ने संबोधन शुरू किया तो उस बीच अधिवक्ताओं को देख अखिलेश ने उन सभी का अभिवादन किया। अधिवक्ता अजेंद्र अवस्थी के नेतृत्व में पहुचे आधा सैकड़ा से ज्यादा अधिवक्ताओं ने अखिलेश को नमस्कार कर अभिवादन किया तो अखिलेश ने मंच पर उपस्थित सभी नेताओं के साथ अधिवक्ता अजेंद्र अवस्थी की ओर इशारा कर 2022 के जीत का सेहरा समाजवादी सरकार के सिर मढ़ने का निवेदन कर वायदा कराया। अखिलेश ने जनसभा के सम्बोधन के बाद सफीपुर क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं के लिए निकल गए।