विजय दिवस पर कल होगा सामूहिक वंदे मातरम गायन व विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे पुष्पेंद्र कुलश्रेश्ठ – विमल द्विवेदी

0
292

ओमी मिश्रा

सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव

अमृत महोत्सव समिति उन्नाव के तत्वावधान में 16 दिसंबर को पाकिस्तान पर भारत की विजय पर पर्व के 50 वे मौके पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, 16 दिसंबर 1971 में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को युद्ध मे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था व 90,000 से अधिक पाकिस्तान के सैनिकों ने भारतीय सेनाओं के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था । इसी दिन 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर के रामलीला मैदान में लगभग 25,000 लोग सामूहिक राष्ट्रगान गाएंगे i

अमृत महोत्सव समिति उन्नाव के संयोजक विमल द्विवेदी ने बताया की उक्त कार्यक्रम में शहीदों ,,स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों के परिजनों,पूर्व सैनिको व महापुरुषों से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा उन्होंने सभी नगरवासियों व जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने व बन्दे मातरम गायन के समय अपने अपने घरो, प्रतिष्ठानों व जहाँ भी हो वही खड़े होकर बन्दे मातरम गायन करने की अपील की गयी की अपील की ।

इस अवसर पर संरक्षक जितेंद्र ने बताया कि आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम गांव गांव जाकर पिछले 1 माह से मना रहा है जिसकी 19 नवंबर रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी । कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व भारतीय सेनाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना है व आम जन को राष्ट्रवाद की मुख्य धारा से जोड़ना है

इस अवसर पर सहसंयोजक आशीष सिंह, अजय त्रिवेदी ,मनीष अवस्थी ,धर्मेंद्र शुक्ल ,शिवसेवक त्रिपाठी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।