लंबे अर्से बाद खुले विद्यालय लेकिन शिक्षक फिर भी नदारत,बच्चे उछल कूद कर दिन भर काटते रहे मस्ती

0
159

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव

यह हाल है सफीपुर ब्लाक क्षेत्र के एतबारपुर के जूनियर विद्यालय का।यहाँ तैनात तीन शिक्षकों में एक भी शुक्रवार को विद्यालय नही पहुंचा जिससे बच्चे उछल कूद कर मस्ती करते नजर आए।बता के दे कि कोरोना महामारी के चलते लंबे समय तक विद्यालय बंद रहे जिससे बच्चे भी घरों में कैद होकर रह गए।कोरोना में कमी आयी तो सरकार ने गाइड लाइन का पालन करते हुए विद्यालय खोले जाने के निर्देश जारी किए।विद्यालय खुले तो बच्चो में भी उत्साह देखने को मिला।लेकिन लापरवाह शिक्षकों का ढर्रा नही सुधरा।एतबारपुर जूनियर विद्यालय में शरद कुशवाहा प्रधान शिक्षक और रोली व मोहिता मिश्रा सहायक शिक्षक के पद पर तैनाती है।मोहिता मिश्रा 15 अक्टूबर तक अवकाश पर होना बताई जाती है जबकि शरद व रोली अक्सर नदारत रहते है।शुक्रवार को बच्चे स्कूल तो पहुंचे लेकिन गुरु जी के न होने से खेल कूद कर मिड डे मील भोजन के बाद घर वापस लौट गए।ग्राम प्रधान शैलेश यादव ने बताया आये दिन शिक्षक नदारत रहते है।कभी आये भी तो दो में एक ही आता है।अभिभावक बच्चो के भविष्य को लेकर चिंतित है उनमें रोष पनप रहा है।