वन विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से कट रहे हरे पेड़

0
169

सिद्धि संवाददाता

उन्नाव। बीघापुर थाना क्षेत्र में वन विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से अर्से से प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान धड़ल्ले से चल रही थी।गुरुवार को थाना क्षेत्र के ही अरम में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ठेकेदार को धर दबोचा और उसके विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम के अंतर मुकदमा दर्ज कर लिया।
अरम निवासी संजय मिश्रा की बाग में आम व महुवा के पेड़ों की अवैध की सूचना पर पुलिस ने बारासगवर थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी लकड़ी ठेकेदार बच्चा लाल उर्फ छेददु को गिरफ्तार कर कटी लकड़ी को कब्जे में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।