गंगा एक्सप्रेस -वे में मुवाबजा राशि न मिलने पर अकोशित ग्रामीणों ने विधायक को दिया शिकायती पत्र

0
212

दीपक मिश्रा

सिद्धि संवाददाता

सदर तहसील-उन्नाव

उन्नाव। सदर तहसील के गाँव तारगांव में तीन दर्जन किसानों की भूमि का बैनामा तीन माह पहले गंगा एक्सप्रेस वे में होने के बावजूद मुआवजा राशि न मिलने से परेशान होकर शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय पुरवा विधायक को शिकायती पत्र देकर शीघ्र भुगतान कराने की गुहार लगाया।

सदर तहसील के गाँव तारगांव में तीन दर्जन किसानों की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहित की गई थी। किसानों की भूमि का बैनामा दो जून को तहसील में कराया गया। तीन माह गुजर जाने के बावजूद उनकी भूमि का मुआवजा की रकम खातों में न भेजे जाने से परिवार के सामने जीविकोपार्जन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को तीन दर्जन किसान ब्लॉक कार्यालय पहुँचकर क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह से अपनी शिकायत बताकर न्याय की गुहार लगाया। जिस पर विधायक ने तुरंत ही डीएम रवींद्र कुमार व भूमि आधिपत्य अधिकारी चंदन पटेल से वार्ता कर भुगतान न होने के बारे में बातचीत की। जिस पर विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया जल्द ही खातों में बैनामे की रकम भेज दी जाएगी। किसानों में शिवमंगल सिंह,गंगा प्रसाद,धर्मराज,ओमप्रकाश, अशोक सिंह,जगदम्बा सहित तीन दर्जन किसान मौजूद रहे।

इंसेट-
ओरहर गांव में गंगा एक्सप्रेस वे की अधिग्रहित भूमि का सर्किल रेट मानक से कम दिए जाने पर किसानों ने इसके पूर्व डीएम को एक शिकायत पत्र देकर जांच कराने की मांग की थी। जिस पर गांव के लेखपाल विनोद कुमार ने किसानों की भूमि का नाप जोख कराया।