बजरंग दल ने ईसाई मिशनरियों पर प्रलोभन व अंधविश्वास का भ्रमजाल फैलाकर गुपचुप तरीके के धर्मांतरण का लगाया आरोप

0
180

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव

ईसाई मिशनरियों से जुड़े लोग कस्बे में कई दशक से सक्रिय हैं। हर हफ्ते प्रार्थना सभाएं होती है। प्रलोभन व अंधविश्वास का भ्रमजाल फैलाकर गुपचुप तरीके के धर्मांतरण का भी खेल चलता है। जिसको लेकर हिदूवादी संगठनो ने मुखर विरोध किया लेकिन कुछ समय गतिविधियां धीमी रहने के बाद फिर से गति पकड़ ली है।जिसके विरोध में मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंप कर पादरी की चल अचल संपत्ति की जांच कर धर्मांतरण पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
सफीपुर कस्बे सहित क्षेत्र के कई गांवों में साप्ताहिक सामूहिक प्रार्थना सभा की आड़ में बड़ी खामोशी से धर्मांतरण का खेल चल रहा है। इनके निशाने पर समाज का वंचित,शोषित तबका और कम पढ़े-लिखे लोग होते है। जिन्हें अंधविश्वास का भृमजाल फैलाकर अपनी मुहिम को अंजाम देने में जुटे है।प्रार्थना सभा के नाम पर कई दशक पूर्व एक छोटे से कमरे में संचालित मिशनरी ने अब बृहद रूप ले लिया है।हरदोई उन्नाव मुख्यमार्ग के एक गेस्ट हाउस समीप प्रत्येक रविवार को मिशनरी से जुड़े लोग प्रार्थना सभा के नाम पर कई सैकड़ा लोगो को एकत्र करते है।हिंदूवादी संगठन के लोगो ने कई बार विरोध किया तो मिशनरी से जुड़े लोगों ने एकजुट होकर उल्टे उनपर आरोप मढ देते है।लेकिन हिन्दू संगठनों में इस बात को लेकर आक्रोश पनपता रहा।दो दिन पूर्व एक निजी अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर धर्मांतरण को लेकर की गई टिप्पड़ी पर मिशनरी के लोगो ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था। शिकायत ने हिन्दू संगठनों को एकजुट करने में आग में घी का काम किया।मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बद्री मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार गुड्डू मिश्रा, जिला सह संयोजक हिमांशू मिश्रा,जिला कार्याध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओ ने मुख्यमार्ग पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सचिन्द्र शुक्ला को सौंप कर कहा कि लोगो को गुमराह कर धर्मांतरण कराया जा रहा है।इसमें अधिकांश एससी वर्ग के लोग है।इन्हें यदि ईसाई बनना ही है तो कानूनी तौर पर बन सकते है।वह सरकार द्वारा चलाई जा रही एससी वर्ग की योजनाओं का लाभ भी ले रहे है।प्रार्थना सभा के नाम पर मिशनरी चलाने वाले पादरी की चल अचल संपत्ति की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।