कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को बिछिया सीएचसी तैयार

0
210

दीपक मिश्रा

सिद्धि संवाददाता
सदर तहसील-उन्नाव

उन्नाव। कोराना की तीसरी लहर से लड़ने को बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार दिखाई दे रहे हैं। केंद्रों पर जरूरी संसाधनों की उपलब्धता के दावे भी किए जा रहे हैं। ऐसे में ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को दोपहर बाद सीएचसी बिछिया के ऑक्सीजन प्लांट पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। अस्पताल मे टूटी फर्श व गंदगी देखकर साफ सफाई कराने को कहाl
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर ऑक्सीजन प्लांट के बारे मे प्रभारी डॉ आर पी सचान से जानकारी की l प्रभारी ने बताया ऑक्सीजन प्लांट तैयार है l विद्युत आपूर्ति से चालू कराया गया है l डीएम ने ऑक्सीजन प्लांट मे दो दिन के भीतर जनरेटर की भी ब्यवस्था कराने को सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश से कहा l इसके बाद डीएम ने पीकू वार्ड मे ऑक्सीजन कनशनट्रेंटर को चालू कराकर देखा l पीकू वार्ड मे बेडो को बच्चों के अलावा उनकी माँ के लिए भी अतिरिक्त बेड ब्यवस्था कराने को कहा l वार्ड मे बच्चो के चित्रड़ के फोटो ग्राफ लगवाने के दिशा निर्देश प्रभारी को दिया l अस्पताल मे टूटी फर्श व गंदगी देखकर नाराजगी जताई l इस दौरान सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश,डिप्टी सीएमओ डॉ जे आर सिंह व कोल्ड चैन ऑफिसर शिवशंकर सहित अस्पताल कर्मी व एडीओ पंचायत रवि शर्मा आदि मौजूद रहे l