फूलनदेवी की मूर्ति लगाना पड़ा भारी कोतवाली पुलिस ने जब्त की मूर्ति।

0
335

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर , उन्नाव

आज उन्नाव प्रशासन ने 20 फीट ऊंची फूलनदेवी की प्रतिमा को जब्त कर फाउंडेशन तोड़ दिया सत्यनारायण निषाद ने 25 जुलाई को फूलनदेवी की पुण्यतिथि पर मूर्ति को स्कूल में स्थापित करवाने वाले थे मूर्ति लगाने के लिए बनाया गया फाउंडेशन तोड़ा गया इस मामले में अबतक खुद सत्यनारायण निषाद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आई हैं प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही को जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण निषाद ने गलत बताया है वही प्रशासन का कहना है कि इस मूर्ति से इलाके का सामाजिक सौंदर्य बिगड़ेगा मिली जानकारी के अनुसार इस मूर्ति को कोतवाली पुलिस ने जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार-ये 18 मूर्तियां बिहार में ही तैयार की गई हैं औऱ इन्हें यूपी के अलग अलग 18 जगहों पर पहुंचाया गया है l इस दौरान जब फूलनदेवी की प्रतिमा कोतवाली क्षेत्र बांगरमऊ के बदलीपुरवा गाँव पहुंची तो मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर बड़ी कार्यवाई करते हुए उन्नाव प्रशासन ने मूर्ति को जब्त कर लिया है।