अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता-सफीपुर , उन्नाव
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमालनगर ऐहतमाली में आज सुबह अपने खेत पर रमाकांत पुत्र मक्का उम्र लगभग 24 वर्ष काम से गया था । काम करने के बाद जब घर वापस आया तो आराम करने के लिए अपने बेड पर लेट गया तभी अचानक वंही पर किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया।जैसे ही घर वालो को पता चला वह सब आनन फानन में उसे कानपुर हैलेट अस्पताल ले गए।जंहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।बताते चले ही अभी कुछ ही वर्ष पूर्व 2018 में उसकी शादी हुई थी।इस समय उसकी पत्नी गर्भवती थी और दो ही तीन दिनों में पत्नी की डिलीवरी होनी थी।रमाकांत की मृत्यु से गांव के लोगो मे बडा ही शोक व्याप्त है।लोगो का कहना है कि बेचारा होने वाला बच्चा अपने पिता का चेहरा और पिता अपने बच्चे का चेहरा भी नही देख पाया।


























