उन्नाव शहर स्थित यातायात कार्यालय में पुलिस कर्मियों को किया गया ब्रीफ क्षेत्राधिकारी यातायात ने दिए दिशा-निर्देश, यातायात नियमों की दी जानकारी

0
221

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव शहर स्थित यातायात कार्यालय में शुक्रवार को पुलिस लाइन उन्नाव में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस कर्मियों को क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा ब्रीफ किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके प्रशिक्षण स्तर और व्यवहारिक जानकारी का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अनुशासन, धैर्य और जनता के प्रति संवेदनशीलता बेहद आवश्यक है।

क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली, ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय, सड़क सुरक्षा के दिशा-निर्देश, तथा आपात स्थिति में सही निर्णय लेने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर पुलिस कर्मी को यातायात के नियमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि किसी भी स्थिति में जनता को असुविधा न हो और दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।

उन्होंने कर्मियों को जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया, ताकि आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।

इस अवसर पर प्रभारी यातायात सुनील सिंह सहित यातायात विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी कर्मियों ने क्षेत्राधिकारी के दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना और अपने-अपने सुझाव भी साझा किए।