उन्नाव: सदर कोतवाल संजीव कुमार कुशवाहा की सख्ती—छीटाकशी करने वाले 21 मनचले पहुंचे सलाखों के पीछे

0
175

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

सदर कोतवाली पुलिस ने महिला सुरक्षा के प्रति गंभीरता और संवेदनशीलता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाल प्रभारी संजीव कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राह चलती बहन-बेटियों से छींटाकशी व अभद्र व्यवहार करने वाले 21 मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह कार्रवाई शहर के अलग-अलग भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, बाज़ारों और मुख्य मार्गों पर की गई, जहाँ आए दिन मनचलों द्वारा राह चलती युवतियों और महिलाओं को परेशान किया जाता था। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से आम जनमानस में राहत की भावना है, वहीं छात्राओं और महिलाओं ने चैन की सांस ली है।

कोतवाल संजीव कुमार कुशवाहा ने बताया कि महिला सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व बहन-बेटियों की सुरक्षा में बाधा न डाल सके।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की जमकर सराहना की। लोगों का कहना है कि पुलिस की इस तत्परता से न केवल अपराधियों में भय पैदा होगा बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा का वातावरण भी मजबूत होगा।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की घटनाएँ होती दिखें तो तत्काल सूचना दें, ताकि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।