पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश
पश्चिमशरीरा। नगर पंचायत पूरब पश्चिमशरीरा स्थित मां झारखंडी मंदिर में शनिवार को नवरात्रि की तैयारियों और मंदिर निर्माण को लेकर सेवासमिति के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में बैठक की। समिति के अध्यक्ष अवनीश द्विवेदी ने बताया कि नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक है। मां झारखंडी के दर्जन के लिए करीब सैकड़ों गांवों के श्रद्धालु आते हैं।इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नवरात्रि के पूरे सप्ताह रामकथा का आयोजन और अंतिम दिन करीब 1001 कन्याओं का कन्यभोज का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान रामप्रसाद मिश्र,श्रीधर पाण्डेय,शिवशंकर मिश्र,छोटेलाल,विनय पाण्डेय,राघव आदि पदाधिकारी मौजूद रहें।





























